मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पखांजुर में एक दिवसीय दौरे पर, भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

सुजीत मंडल: आज छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पखांजुर में एक दिवसीय दौरे पर, क्षेत्र में भूपेश बघेल की दौरे की खबर सुनते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओ ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की एवं काले झंडे दिखाया,
पखांजुर पुलिस द्वारा युवाओ की आवाज दवाने सभी भाजयुमो नेताओ को गिरफ्तार कर पखांजुर थाने से बरगांव थाने भेज दिया गया। युवा मोर्चा के युवाओं ने भूपेश सरकार डरता है पुलिस को आगे करता है भूपेश तेरी तानाशाही नही चलेगी नारा भी लगाया।
वही युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, प्रदेश की 10 लाख युवाओ को रोजगार देने एवं पूर्ण शराब बंदी करने की चुनावी वादों को नही निभाने की बात से नाराज भूपेश बघेल वापस जाओ जैसे नारा लगाया।
युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी, नीतीश मंडल, महामंत्री मिथुन गाइन,
सुकान्त बिस्वास, मीडिया प्रभारी अमित बोस, विक्रम बाला, मंत्री असित व्यापारी, विश्वजीत दास, विमल ढाली, गोलक राय, राकेश मंडल, टोकेस्वर मानिकपुरी, सूरज हालदार, अमृत चड्डा, लालटू कुंडू, पोलटू कुंडू, लोकेश्वर दास, विवेक मंडल, सूरज हालदार सहित 50 युवा कार्यकर्ताओ को भूपेश बघेल की पुलिस द्वारा जबरदस्ती गिरफ्तार कर थाना मे बैठा दिया। जो कि भूपेश सरकार के दमनकारी एवं तानाशाही रवैया को प्रदर्शित करती है।