
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है. विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दरअसल मुख्यमंत्री से एनएसयूआई ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी. तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होती है. मुख्यमंत्री द्वारा पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की पहले ही घोषणा हो चुकी है