छत्तीसगढ़
Trending
मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया

नारायणपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया। 12 साल के माड़िया जनजाति के राकेश ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है. इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज है. गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए.
लता दीदी – ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया। लता दीदी ने बताया कि बिहान समूह बनाकर उन्होंने 50 क्विंटल गोबर खरीदा है। मशरूम की खेती कर रही है, और 2 सौ रुपए प्रति किलो में बेच रही हैं। यहां महिला के द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय मुख्यमंत्री ने पीया। महिला की मांग पर मुख्यमंत्री ने समूह के लिए बोर और शेड निर्माण की घोषणा की।