मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

जशपुर। प्रेमनगर मोहल्ला के नारायण यादव ने मुख्यमंत्री बघेल से कहा ” मेरा राशन कार्ड नहीं है, सचिव सरपंच ने चार साल पहले कार्ड निरस्त कर दिया, खाद्य अधिकारी ने भी सरपंच के पास निवेदन करने को कहा। सरपंच ने 10 हज़ार रुपए लिया और आज तक नहीं बनाया कार्ड। सरपंच ने कहा- जब तक सरपंच रहूँगा तेरा कार्ड नहीं बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि पता करूँगा क्यों कार्ड नहीं बना और जिसने आपका हक़ मारा है उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश। इससे पहले की मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हतप्रभ था और राशन कार्ड पाकर नारायण यादव के चेहरे पर अब नाराजगी की बजाए मुस्कान तैर रही थी