
Chhttisgarh: रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वपनिल मिश्रा के निर्देश में रायपुर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आयुष पाण्डेय के नेतृत्व में गाड़ियों की निकाली शव यात्रा इस कार्यक्रम के माध्यम से आयुष ने केन्द्र पर साधा निशाना कहा लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की मार से आम आदमी परेशान हो चुका है और केन्द्र सरकार सोइ हुई है
अगर दामों में कमी नही आई तो युवा कांग्रेस रोड में उतर कर विरोध करेगी इस कार्यक्रम में रायपुर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्ग्रेश भोडेकर जिला सचिव मनोज शर्मा आवेश खान गोलू साहू सौरभ चतुर्वेदी रूस्तम साहू युवा कांग्रेस जिला सचिव शुभम बक्सी अज्जू जगने शुभम साहू आयुष दुबे अनिल निषाद लोकेश देवांगन एम डी अशरफ आदि युवा कांग्रेस साथी उपस्थित थे।
