
Chhattisgarh: नारद साहू। नगरी, युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार देने 1 जून से लगेगा “युवा व्यक्तित्व निर्माण शिविर।” अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ नगरी के समस्त परिजन (संचालनकर्ता) के द्वारा शिक्षा संस्थान डाइट (डीएलएड)- नगरी में 1से 6 जून तक छः दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें जिला धमतरी के सभी ब्लॉकों के 16 से 30 वर्ष के युवा -युवतियां भाग ले सकेंगे। शिविर आवासीय व निशुल्क होगा।
जिसमें विभिन्न विषयों जैसे- जीवन लक्ष्य कैरियर निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, सफल जीवन के सूत्र, तनाव प्रबंधन, जैविक कृषि गो संवर्धन, स्वस्थ जीवन के सूत्र ,स्वाध्याय जीवन की अनिवार्य आवश्यकता, ब्रह्मचर्य साधना, व्यसन से बचाए सृजन में लगाए आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्रीमती गायत्री बोदले दीदी जी ने बताया कि स्वस्थ एवं कल्याणकारी जीवन की कामना करते हुए सेवाभावी युवा करने के लिए युवा शिविर आयोजित की जा रही है। श्रेष्ठ चरित्रवान चिंतनशील युवा किसी राष्ट्र के भविष्य होते हैं। अपने अभिभावकों के स्वर्णिम सपनों को साकार करने वाली तथा परिवार राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली युवा पीढ़ी ही होती है। आज के युवा विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है तन मन से अस्वस्थ है जीवन दिशा ही है । युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार व मार्गदर्शन देने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।