
Chhattisgarh: सिंघोडा। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गहनाखार लांती नाला के पास उत्तर कुमार भोई नाम का व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये सम्भावित स्थान पर गया जहां एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तर कुमार भोई पिता निलान्द्री भोई उम्र 45 साल साकिन गहनाखार थाना सिंघोडा का निवासी होना बताया।
आरोपी के कब्जे से एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग के जरीकेन मे भरा हुआ लगभग 3.5 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रूपये, बिक्री रकम 200 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया