
Chhattisgarh: नारद साहू: नगरी, शीतला देवी शासकीय हाईस्कूल घठुला मे निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना अन्तर्गत कुल 61 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। साथ ही कक्षा नवमी के परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।जिसमें प्रथम स्थान कु. भारती साहू 85.5% द्वितीय स्थान कु.साधना पटेल 83.5% तृतीय स्थान कु.तान्या साहू रहे। इस प्रकार हाईस्कूल घठुला का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।
उक्त कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत घठुला के सरपंच श्री राजू सोम, उपसरपंच मोनू साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष निर्मल पटेल, प्राचार्य आर. के.कश्यप, ओ.पी. साहू, डी. पी.ताम्रकार, एम. के. जांगड़े, सोहनलाल सोम, सी. एल. साहू,, एस.के. नेताम., एल. के. पटेल, श्री मती जी.शाडिंल्य एवं स्कूल स्टाफ के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे सायकल वितरण एवं परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।