
Chhattisgarh: नगरी, तहसील साहू समाज नगरी वार्षिक सम्मेलन महासभा का कार्यक्रम संपन्न जिसमें परीक्षेत्र साहू समाज नगरी द्वारा तहसील अध्यक्ष संरक्षक महासचिव एवं तहसील नगरी के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा के साथ बस स्टैंड नगरी से स्वागत सम्मान कर साहू सदन नगरी में लाया गया, जहां पर परीक्षेत्र साहू समाज नगरी द्वारा तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष श्री पुनीत राम साहू जी का ताजपोशी किया गया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का फूल माला श्रीफल एवं गमछा भेंटकर स्वागत किया गया
तहसील साहू समाज अध्यक्ष श्री पुनीत राम साहू संरक्षक श्री सहदेव राम साहू उपाध्यक्ष श्री अनराज साहू कोषाअध्यक्ष श्री सखाराम साहू महासचिव श्री सुभाष साहू सह सचिव श्री पेमंत कुमार लव कुमार साहू परीक्षेत्रीय अध्यक्ष गण मनहरण साहू, लालसिंह साहू, जय कृष्णा साहू, प्रदीप साहू, सुरेश साहू, जन्मेजय साहू, लक्ष्मण साहू, बृजलाल साहू, भुनेश्वर साहूजी, कंवल साहू जी हृदय साहू, दुर्गेश गंजीर, ओमप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष पि. व., पदुम साहू, प्रभादेवी साहू सहित समाज के सभी पूर्व पदाधिकारी एवं तहसील के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान नगरी परिक्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार साहू संरक्षक रामगोपाल साहू, उपाध्यक्ष वीर कुमार साहू, सचिव योगेश साहू,
सह सचिव पवन किरण साहू एवं समस्त महासभा सदस्य समस्त ग्रामीण अध्यक्ष एवं पाघर प्रमुखों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया…… कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र विशिष्टअतिथि के रूप में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू जी का आगमन हुआ जिनका जोरदार भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें पुष्पगुच्छ श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।