
Chhattisgarh: नगरी/सिहावा – ग्राम बेलरगांव मे कोसरिया मरार पटेल समाज का प्रथम वार्षिक बैठक समाजिक भवन बेलर गांव मे संपन्न हुआ ,जिसमें राजू पटेल जो मिडिया जगत से जुडा़ हुआ है जिसके चलते कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज के मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ।संरक्षक अमरसिंह पटेल, अध्यक्ष सिहावा राज बहुर सिंह पटेल, लतखोर पटेल समाज के राजा,नारायण पटेल समाज के खुटैत, सहित कोसरिया मरार पटेल समाज के वरिष्जन शामिल हुए ।
सभा के समापन अवसर पर संरक्षक अमरसिंह पटेल ने समाज के समस्त पदाधिकारियों का उनके इस कार्यो पर खुशी व धन्यवाद प्रेषित किया तथा समाज को एक धागा मे पिरोकर रखने की बात कही । सिहावाराज अधयकक्ष बहुरसिंह पटेल ने युवाओ के संगठन को लेकर जोर दिया । सभा के समापन अवसर पर हर गांव के पटेल समाज अध्यक्ष प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, समस्त पदाधिकारी, समाजिक बंधु बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे व राजु पटेल को मिडिया प्रभारी मनोनीत किये जाने पर समाज, मिडिया ,मित्रजनो मे हर्ष व्याप्त है ।
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !
This is a heading
This is a paragraph.