
Chhattisgarh: प्रसंजित सरकार: रामनवमीं के पावन अवसर पर स्वछ भारत अभियान में विशेष भूमिका निभाने वाले नगर के सफाई कर्मीयों का सम्मान किया गया। नगररपंचाय अध्यक्ष राधेलाल नाग, उपाध्यक्ष अमल नरवस व लक्ष्मण ठाकुर द्वारा नगरपंचायत के समस्त स्वछता कर्मीयों का पैर धुला कर व स्वेत वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मान किया ।
अध्यक्ष नाग ने बताया कि देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों की बड़ी भूमिका रहती है इन्होने कोरोना काल के बाद भी लगतार नगर की सफाई करते रहे जो सरानीय कार्य है। धूप हो बरसात हो चाहे तेज गर्मी हो ये अपने कार्य को निरंतर करते है उसके प्रश्चात रात्रि कालीन श्री राम जन्म दिवस को भव्य तोर तरीके से मनाया गया और उनके साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे