Chhattisgarh: नारद साहू: नगरी/सिहावा- ग्राम बेलरगांव मे दिनांक 26 मार्च 2022 शनिवार को दोपहर से कोसरिया मरार समाज सिहावा का राज्य स्तरीय वार्षिक महाअधिवेशन होना है जिसमें मुख्य अतिथि मान .लक्ष्मी धुव (विधायक सिहावा),अध्यक्षता बहुर सिह पटेल ,(अध्यक्ष सिहावा राज पटेल समाज),विशेष अतिथि हुमीत लिमजा (उपाध्यक्ष ज.प.नगरी) ,कैलाश प्रजापति, (अध्यक्ष बेलर कां .क.),
उमेद मरकाम ( सरपंच बेलर),मिश्री लाल पटेल (जिलाअधयकक्ष धमतरी को.म.समाज), डोमार सिह पटेल ,(संरक्षक),अमरसिंह पटेल, (संरक्षक),लतखोर पटेल (राजा सिहावा राज), नारायण सिह पटेल (खुटैत कोसरिया मरार समाज) ,असकरण पटेल (अध्यक्ष बेलर),के आतिथ्य मे संपन्न होना है ।
वार्षिक महाअधिवेशन मे मां शांकमभंरी देवी की पूजा अर्चना, अतिथि उदबोधन,सामाजिक पहलुओं पर विचार विमर्श, सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें सिहावा राज के पदाधिकारीगण,क्षेतरीय संगठन के सभी अध्यक्ष, राज्य स्तरीय निर्णायक समिति सदस्य, क्षेतरीय युवा अध्यक्षगण, सभी महिला अध्यक्ष , वार्षिक महाअधिवेशन मे शामिल होगे