
Chhattisgarh: राजा कोष्टा जगदलपुर:- जिओ और जीने दो..इसी उपदेश को लेकर आज जैनी समाज के लोगो ने महावीर जयंती पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया..और इस पावन दिन में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई..जो पूरे शहर में भृमण कराया गया…समाज के महिलाओं और बच्चों ने भगवान महावीर के बताये गए रास्ते मे चलने का संकल्प लिया और अहिंसा परमो धर्म को लेकर सभी को संहि मार्ग में चलने के लिए जागरूक करते हुए नाचते गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए
वंही समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि भगवान महावीर की जंयती को लेकर सभी मे उत्साह बना हुआ हैं और सभी को एकजुटता में रहने की अपील की और भगवान महावीर का उपदेश जिओ और जिनो दो..कन्हि मतभेद न रहे सभी मिलकर देश के लिए समर्पण का भाव रखे..यही कामना करते हुए महावीर जयन्ती पर्व को मनाया गया ।