Chhattisgarh: लक्ष्मी ध्रुव द्वारा सौगात लक्ष्मी सेना के सिपाहियों ने लक्ष्मी ध्रुव के निर्देश पर कसपुर के भत्का पारा में रंगमंच का किया लोकार्पण

Chhattisgarh: नारद साहू: नगरी. सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के ओजस्वी प्रखर वक्ता क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित साडे 3 वर्ष के शासनकाल में ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात सिहावा विधानसभा क्षेत्र में देकर छत्तीसगढ़ में सिहावा विधानसभा क्षेत्र को गौरवान्वित कर विकास की आधारशिला सिहावा विधानसभा क्षेत्र को सुशोभित कर रही है
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कशपुर के भत्का पारा में विधायक निधि से निर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया गया एवं रंगमंच उद्घाटन के दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र के खुशखबरी मिली जिसे मंच के माध्यम से क्षेत्रवासियों के बीच रखकर डॉ लक्ष्मी लखन लाल जी ध्रुव को द्वितीय नातिन रत्न की प्राप्ति की खुशियां आतिशबाजी एवं बाजे गाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर मनाया गया /
कार्यक्रम के दौरान मंची उद्बोधन मनोज साक्षी उमेश देव अख्तर खान अयूब खान एवं सोनू राम जी द्वारा उपस्थित जनों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहे जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विकास की अविरल धारा पूरे क्षेत्र में हो रही है
जिसकी जानकारी दिया गया एवं उपस्थित जनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ जिसे विधायक प्रतिनिधि भाई अख्तर खान द्वारा एवं सभी अतिथियों द्वारा विधायक महोदय जी के समक्ष रखकर आप लोगों की मांगों को स्वीकृत कराने की बात कही एवं विधायक जी के आदेशानुसार नर्तक दल लया लयोर ग्रुप को ₹10000 आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई
उक्त कार्यक्रम में मनोज साक्षी जी अख्तर खान जी उमेश देव जी तारिका मरकाम जी नीता मरकाम जी अयूब खान जी राम कुमार सरोज सोनू राम नेताम राजेंद्र पुजारी दुर्गेश समुंद्र प्रेमांशु प्रजापति विजय लाल कश्यप श्री नवल सिंह मरकाम ईश्वर लाल पट्टी कुमारी विद्या मरकाम प्रेम लाल मरकाम बृजलाल नेताम पुनीत राम सिन्हा रेनू मरकाम दुलेश्वर मरकाम वीरेंद्र कुमार सिन्हा पुष्प कुमार मरकाम दयानंद मरकाम तृप्ति पिंकी नेताम बिरजू मरकाम रोहित कुमार महिला मंडल अध्यक्ष भुनेश्वरी नेताम देवंती वटी रामेश्वरी मरकाम सुरेखा मरकाम नर्तक दल के अध्यक्ष हेमलाल मरकाम ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं नौजवान साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे /