Chhattisgarh News: सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं के मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही संपन्न हुआ शाला प्रवेश उत्सव

Chhattisgarh News: नगरी बेलरगांव – सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बेलरगांव में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 28/06/2022को दिन मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया,
जिसमे समस्त आए हुए नए ननिहाल बालक बालिकाओं का गुलाल वंदन कर स्वागत कर सभी अरुण ,उदय में प्रवेश लेने वाले छोटे छोटे बच्चो को तिलक और साथ ही उनसभि को पुस्तक वितरण कर उनका स्वागत किया गया ,
उसी के साथ ही समस्त अतिथियों के स्वागत हेतु समस्त शिशु मंदिर के आचार्य दीदी जी के द्वारा स्वागत गीत गाते हुए साथ ही स्वागत गीत एवम दीप ज्योति मंत्रो के उच्चारण कर दीप प्रज्वलित किया गया , इसी के साथ ही छात्राओं के द्वारा अति मनमोहक प्रतुति दी गई जिससे खुश होकर ,आए हुए अतिथि गण, पालक गण के द्वारा अनेकों उपहार एवम उत्साह वर्धन किया गया
मंच संचालन मत्थन मरकाम (आचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर) – संस्कार, आदर,व्यवहार , बड़ो का सम्मान एवम अच्छी शिक्षा ग्रहण करते है बच्चे । अशोक कुमार कौशल (प्राचार्य), हेमत प्रसाद ठाकुर(प्रधानाचार्य ), मथन सिंह मरकाम , रमेश कुमार यादव, नोमलाल देवांगन , मनोज कुमार गंजीर , उपेंद्र कुमार साहू, भूषण पटेल, शंकरदास मानिकपुरी , हीरालाल नेताम , शिखा यादव , पेमिन महिलांगे, थमेश नेताम ,ज्योति देवांगन, प्रभा साहू ,दुर्गेश साहू ।
साथ ही समिति के सदस्य सुभाष चंद्र साहू ,नरोतम लाल साहू , लिलंबर साहू , गणेश राम साहू , नारद साहू , यशकरण पटेल , भुनेश्वरी नेताम पालक गण भी अधिकअधिक संख्या में थे उपस्थित शिव राम ,भुवन दास ,नरेंद्र साहू ,नोहर सिंह ध्रुव, नरोतम दास, सिशुपाल ,संभू लाल , योगेश , गैंदलाल, रूपेंद्र , शिव प्रसाद , पिंकी दास, उर्वशी ,नरोतामिम,कृति ,चंदा ,सरोज ,जितेंद्र एवम सभी पालक गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ शाला प्रवेश उत्सव।