Chhattisgarh News: कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में साजा बंद रहा

Chhattisgarh News: राजस्थान के जघन्य हत्या कांड जिसमें विशेष समुदाय के दो खूंखार आतंकियों ने हमारे श्री कन्हैया लाल साहू जी की बडे़ बर्बरता से हत्या कर वीडियो बना कर सोसलमिडिया में बड़े निडरता से पोस्ट किया, स्पष्ट है कि स्थानीय सरकार ने किस तरह इन दुर्दांत आतंकियों को संरक्षण दे रखा है और अभी तक कोई ठोस कानूनी कार्रवाई न होना, संकेत है कि हिन्दू होते हुए भी हिन्दुओं से कितना घृणा करते हैं ऐसे में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आवाहन में विभिन्न राजनीतिक दल,
हिंदू संगठन,भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा,सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संघ ने पूरा जोर विरोध कर छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया एंव साजा नगर भ्रमण कर पुलिस बल की मौजूदगी में साजा नगर बंद कराया । मूलचंद शर्मा ने कहा जिस प्रकार राजस्थान उदयपुर में कन्हैया लाल जी का जघन्य हत्या विशेष समुदाय के दो खूंखार आतंकियों द्वारा हत्या का पूरा विरोध हिंदू समाज जनमानस कर रहा है जिसका हम पूरा जोर समर्थन करते हैं साजा विधानसभा की साजा नगर में भ्रमण कर व्यापारिक भाइयों से एक दिन के लिए व्यवसाय बंद करने की शांतिपूर्ण अपील किया
जिसमें सभी नगर वासियों का पूर्ण सहयोग रहा आने वाले समय में ऐसा जघन्य हत्या ना इस प्रकार के कृत्य ना हो इसके लिए हम हत्यारे की पूर्ण विरोध करते हैं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसके लिए न्यायालय से निवेदन करते हैं ।साजा नगर बंद कराने में मूलचंद शर्मा ,नूतन साहू ,बल्लू साहू ,बिसरु साहू, रोहित ठाकुर, ज्वाला जी ठाकुर, नारद देवांगन,राधे वर्मा, जितेंद्र साहू ,इंदल वर्मा, अनिल यादव , युवराज,संतोष यादव लारा,बबलू साहू,छगन राम निर्मलकर,गंगाराम ,टेकराम ,पीर खान,वाहिद बेंग,रामकुमार लहरी,राघवेंद्र सिंह, तुकेश साहू,हेमंत साहू,गोलु सोनी