Chhattisgarh News: राजस्थान उदयपुर कन्हैया लाल हत्या कांड के विरोध में संगम क्षेत्र भी पूरी तरह बंद रहा

Chhattisgarh News: पखांजूर तहसील अंतर्गत संगम क्षेत्र में भी उदयपुर कन्हैयालाल हत्या की निंदा करते हुए सर्वसमाज के लोगो ने किया संगम बाजार पूरी तरह बंद साथ ही कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए बाजार चौक में बंद का पूरी तरह से समर्थन सर्व हिंदू समाज व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साथ ही आस पास के गांव में भी किया गया सर्व हिंदू समाज संगम क्षेत्र से शिवानंद मंडल ने बताया की समुदाय विशेष के लोगो द्वारा जो अमानवीय कृत्य करते हुए इंसानियत को शर्मशार करते हुए एक हिंदू भाई का दिन दहाड़े हत्या करना हम सब संगम क्षेत्र के बंगाली समुदाय सहित सर्व हिंदू समाज इसकी घोर निन्दा करते है साथ ही
उन्होंने कहा की धर्म के नाम पर हत्या करना भारतीय संविधान में नही लिखा है कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए तभी धर्म के नाम पर लड़ाने वालो को सबक मिलेगा अगर जल्द से जल्द हत्यारों को फासी नही हुई तो हम सब सर्व हिंदू समाज बर्दास्त नही करेगा बंद का समर्थन करते हुए मुख्य रूप से शिवानंद मंडल, शुकुमार हलधर, रामणी मिस्त्री ,रविंद्र भक्त संजीव विश्वास ,नितिन सुपौल,कविराज राधा कृष्ण वाहितो घरामी,रवि डाली रंजित डाली,मोनी ,मोहन, बंटी,संतोष एवं सर्व समाज के लोग हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए उपस्थित