
Chhattisgarh News: नारद साहू: नगरी , पाँच दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर में आज चतुर्थ दिवस में युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार देने हेतु शिविर में बाल संस्कार शाला का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें साधना, जप ,ध्यान ,जीवन जीने का कला ,संस्कारिक खेल,मनोरंजक कहानी,चुटकुले,सदवाक्य,दोहा,संगीत, एवं रोचक खेल भी सीख कर आज युवा बालकार संस्कार शाला का टकसाल सृजन कर अपने क्षेत्र-परिक्षेत्र में बाल संस्कार शाला चला पाएंगे जिससे बच्चे के अंदर
नैतिक,सामाजिक,आध्यात्मिक,मानसिक व्यवहार में शोधन से संस्कारयुक्त युवा प्रतिदिन अपने बड़ों का सम्मान करना सीखेंगे ।गायत्री शक्तिपीठ नगरी के मुख्या आदरणीय श्री समेश सार्वा जी ने कहा कि कि बच्चे शिविर में श्रेष्ठसंस्कार कों आत्मसात कर चरित्रवान बनेगा ऒर अपने अभिभावकों के स्वर्णिम भविष्य को साकार कऱ पायेंगे एवं चतुर्थ दिवस में संस्कारो का विज्ञान,गायत्री का महाविज्ञान जैसे विषयों को ध्यानपूर्वक सुना ,उस समय शिविरार्थी भाई -बहने बड़ा रुचि पूर्ण ग्रहण किया,और अंत मे रुचिकर खेल,संगीत एवं अन्य कार्यक्रमों में उनका उत्साह देखने लायक था।