Chhattisgarh News: उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठन के लोगो ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

Chhattisgarh News: प्रसंजित सरकार: उदयपुर (राजस्थान) में हुई हिंदू शेर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में एवं हत्या की आरोपी जिहादियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठन के लोगो ने पखांजुर शहर सहित सम्पूर्ण परलकोट को एक दिवस के लिए पूर्ण रूप से बंद कराया है वही साथ साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बयान हत्या की आरोपी को बच्चा बोल कर हत्या जैसे संगीन अपराध को हत्यारा द्वारा बचकानी हरकत मानना राहुल गांधी की ऐसे बातो से नाराज़ भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला पखांजुर पुराना बाजार चौराहे पर फूंका
एवं राहुल गांधी मुर्दाबाद, कन्हैया के हत्यारा को फासी दो जैसे नारा लगाकर नाराजगी जाहिर किया। इस मौके पर भाजपा के बरिष्ट्र नेता प्रितपाल सिंह, असीम राय, नारायण साहा, श्यामू तिवारी, गोपी घोस, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष लालटू कुंडू, पोल्टू कुंडू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री स्वपन तरफदार, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, युवा मोर्चा महामंत्री मिथुन गाइन, विश्वजीत दास, अमित बोस, विजय कर, सुकांत बिस्वास, नीतीश मंडल, प्रसंजित सरकार, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे।