
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला। जगदलपुर, दंतेवाड़ा समेत आस-पास के इलाकों में पहले तेज आंधी चली, फिर बारिश हुई हैं। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने भी अगले 4 घंटों में संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक एपी चंद्रा ने कहा कि, एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही कल 19 मई को भी प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।
विज्ञापन