
Chhattisgarh: नगरी- सिहावा अंचल के ग्राम कोटाभर्री डोंगरडुला में विख्यात शिवलिंग श्री भीमाकोटेश्वर महादेव के प्रागट्य दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय कोटेश्वर महोत्सव का आयोजन 17 मई से स्थान कोटेश्वर धाम कोटाभर्री डोंगरडुला में किया जा रहा है ,जिसका शुभारंभ 17 मई मंगलवार को क्षेत्र से आमंत्रित देवी देवताओं का स्वागत ,देव परघाई ,और पूजन कर हुआ तथा शाम को जातरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
आज 18 मई बुधवार को भव्य मंडई मेला में देव पूजन,देव विग्रह,ढाई परिक्रमा की रस्म होगा तथा संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा का रंगारंग प्रस्तुति होगा और 19 मई गुरुवार को देव विदाई के साथ महोत्सव का समापन होगा।कोटेश्वर महोत्सव के शुभारंभअवसर पर मुख्य संरक्षक मनोज सिंह मंडावी,उपाध्यक्ष छःग विधानसभा ,गुरुदेव सत्यनारायण स्वामी जी,
अध्यक्ष अर्जुन मरकाम,महासचिवडोमार सिंह ध्रुव, डेविड ठाकुर,कुलदीप साहू,बंशी सोरी,सुकालू निर्मलकर,हरक मंडावी,हुलार वट्टी,मुकेश बघेल,मुरारी ग्वाल,सोहन मरकाम,लेखराम साहू,धनीराम मरकाम,दुखवा राम ,मोहन मरकाम,प्रताप साहू ,गोलू मालू,सचिन भंसाली,पुराणिक नेताम,दसरथ नेताम,पुरुषोत्तम नेताम,विष्णु यादव,रघु यादव,सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे