
Chhattisgarh: नारद साहू: छत्तीसगढ़ शासन कला एवं संसकृति विभाग द्वारा आयोजित धमतरी कलेक्टर पी . एल . एल्मा के निर्देशानुसार पर जनपद पंचायत स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन जनपद पंचायत नगरी द्वारा ग्राम पंचायत उमरगांव में एक दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें 6 मंडलीयों ने भाग लिया सभी मानस परिवार बहुत अच्छी मानस का ब्याख्यान्न और अपनी कला का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात निर्णायकों ने परिणाम घोषणा किया जिसमे प्रथम – जय करुणामयी महिला मानस परिवार उमरगाँव नगरी, द्वितीय – जय भारत मानस दरगहन कुकरेल,
रही साथ इस मानस गान प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एन .एल .पटेल व अध्यक्षता सरपंच उमरगांव सुरेश मरकाम, साथ ही विशेष आथिति गणेश राम सूर्यवंशी, पूरन सिंह अग्रवाल, थान सिंह साहू, महेंद्र पाण्डेय,भुनेश्वर बनपेला ,गजेंद्र स्वर्ण बेर,की आथित्य में भगवान श्री रामचंद्र जी की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई और कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य धमतरी मनोज साक्षी
अध्यक्षता कृष्णा कुमार मारकोले, ग्राम सुरक्षा समिति उमरगांव, एवं विशेष अतिथि के रुप में ईश्वर पटेल जनपद सदस्य नगरी ,लीलम्बर शेष , महेश अग्रवाल व समस्त ग्रामीण जन की उपस्थिति रही मानस गान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना एवं युवा पीढ़ी को श्री रामचंद्र जी की जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने जीवन शैली में अपनाने प्रेरणा प्रदान करना व गांव गांव में मानस गान को बढ़ावा देकर
विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की मंशा के साथ यह प्रतियोगिता का आयोजन हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल के सानिध्य में पूरे छत्तीसगढ़ी स्तर पर संपन्न कराया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानस गान प्रभारी भरोस कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत उमरगांव सचिव असयथ राम जी एवं मंच संचालक चंद्रभान यादव जी का विशेष योगदान रहा।
Subscribe & Support Us!
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.