Chhattisgarh: पेट्रोल पम्पों में ग्राहकों को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँट कर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी को धन्यवाद अर्पित किया

Chhattisgarh: प्रसंजीत सरकार: पखांजुर के पेट्रोल पम्पों में ग्राहकों को भाजयुमो मंडल पखांजुर के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँट कर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी को धन्यवाद अर्पित किया। केंद्र सरकार, मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाया। माननीय मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल मे 9.50 रु एवं डीजल मे 7.00रु की कटौती की गई युवा मोर्चा कांकेर शहर द्वारा पेट्रोल पंप मे मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनता का मुंह मीठा कराया गया एवं छत्तीसगढ़ की भूपेश कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ मे वैट कम करने की मांग भाजयुमो द्वारा की गई।
इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार ने मोदी जी को धन्यवाद अर्पित करते हुए देश की जनता के हित मे लिए निर्णय को केंद्र सरकार की सराहनीय कदम बताया है इस महंगाई में डीजल पेट्रोल के दरों को कम कर जनता को राहत पहुँचाये है जिससे ये सावित होता है प्रधानमंत्री को देश और देश के जनता का फिक्र है। मोदी जी जो कहते है उसे पूरा जरूर करते है देश को ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है। उक्त कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष असीम राय, मंडल महामंत्री राजेश नायर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष लालटू कुंडू, पोलटू कुंडू, बिश्वजीत दास, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, मीडिया प्रभारी प्रसंजीत सरकार, विक्रम मल्लिक, सुब्रत सरकार, कमलेश पटेल, मनोज हालदार सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।