
Chhattisgarh: सुजीत मंडल: पखांजुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजूर ने 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर जी जन्म जयंती को जिसमें सर्वप्रथम नगर में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजा-अर्चना किया गया। विभाग रोशन • बाराई ने कहा
कि बाबा साहब के जीवन संघर्ष से छात्र-छात्राओं सहित संपूर्ण समाज को अवगत होना चाहिए उन्होंने आगे बाबा साहब के त्याग तपस्या और बलिदान के बारे में बताया कि वे देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब का राजनीतिक जीवन अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद वह अध्ययन के लिए समय निकालते थे।
नगर मंत्री राहुल सरकार ने कहा कि बाबा साहब ने देश के विकास में बाघक के रूप में स्थित जातिवाद असमानता भेदभाव के खिलाफ जीवन पर्यंत लड़ा और संविधान का निर्माण किया जिसके कारण आज देश एक सूत्र में बंधकर विकास की गति की में अग्रसर है। ऐसे देश भक्त संविधान शिल्पी डाक्टर भीमराव अंबेडकर को पूरा देश उनका स्मरण कर जयंती मना रहा है।
SFD सह प्रमुख अमित पाल ने कहा कि समाज को समरसता के सूत्र में पिरोकर उसे संगठित और सशक्त बनाने वाले महानायकों में एक हैं डा. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान को बनाने, गढ़ने प वाले वह विभूति जो आने वाले युग की झलक भांपकर देश को उसके अनुसार बढने की प्रेरणा देते रहे हैं