
Chhattisgarh: शनिवार को दोपहर में आचनक आग लग जाने से छोटे बाबू के पैरावट और घनाराम साहु के घर में आचनक आग तेजी से जलने लगा जिससे घना राम साहू के घर में कई समान जलकर खाक हो गया , संन्तू साहू ने तुरंत फायर ब्रिगेड को संपर्क किया मगर संपर्क नहीं हो पाया जिससे घना साहू का कईं समान जलकर खाक हो गया, घना राम साहू का लाखों का नुकसान हुआ है,