
CG News: नगरी- नारद साहू: छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर जिला शाखा धमतरी भी दिनांक 21/03/2022 से विगत कई वर्षों से लंबित 12 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहा है| छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा धमतरी के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार साहू ने बताया कि प्रमुख मांगों में वनरक्षक वेतनमान 2750-3050 श्री कौशलेंद्र सिंह,
सचिव वन के द्वारा 2003 सेटअप के आधार पर 2008 में स्वीकृति
प्रदानकिया गया था जिसे श्री राजोरकर,अपर सचिव वन के द्वारा भर्ती नियमों का हवाला देकर वर्ष 2018 में निरस्त कर दिया गया, जिससे 2008 से अब तक की अंतर की राशि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनसे 2 लाख से 4 लाख रुपए तक की वसूली हो रही है| सेवानिवृत्त कर्मचारी के लिए यह दुखद एवं कष्टदायक है,
दूसरी मांग में छत्तीसगढ़ प्रदेश ,देश का 44 प्रतिशत वन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है , जिसकी सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी यहां के वन कर्मचारियों की होती है| 24 घंटे दिन-रात चाहे वनों में चोरी, अतिक्रमण, अग्नि जैसे अपराध को रोकना हो,या फिर वनों के संवर्धन के लिए कई टेक्निकल कार्य वन कर्मचारियों से लिए जाते हैं परंतु कार्य के अनुपात में अन्य विभागों की तुलना में वेतन अल्प तथा सुविधा के नाम पर सिफर है ऐसे प्रमुख मुद्दों को लेकर वन कर्मी आरपार के मूड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं इस दौरान होने वाली क्षती की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.