
नई दिल्ली – सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए प्रीपेड एनुअल डेटा वाउचर को लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1498 रुपये रखी गई है. इस डेटा वाउचर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. यानी ग्राहकों को इसके जरिए रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. इस लिमिट के बाद इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी.
सभी सर्किलों में इस प्लान को 23 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. इस प्लान को वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहतर कहा जा सकता है. इस प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी Kerala Telecom की ओर से दी गई थी.
BSNL के 1498 रुपये वाले इस स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल रखी गई है. BSNL का ये एनुअल प्लान नए और पुराने दोनों प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स के लिए है. BSNL कई डेटा वाउचर्स अपने ग्राहकों को ऑफर करता है.