अंतर्राष्ट्रीय
Trending
Breaking News: फिर सामने आया तालिबान का क्रूर चेहरा, TOLOnews के पत्रकार की कर दी हत्या

तालिबान द्वारा अफगान के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने काबुल में एक पत्रकार की हत्या कर दी है. यह पत्रकार टोलो न्यूज (TOLOnews) के लिए काम कर रहे थे.
इससे पहले उसके भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी को भी मार दिया था. TOLOnews के मुताबिक, जिस पत्रकार की जान ली गई उनका नाम जियार याद ( Ziar Yad) है. जियार और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पहले पीटा था. वे लोग अफगान में गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे