Breaking News: हैदराबाद हाउस में मिले रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin और पीएम मोदी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) आज यानी सोमवार को भारत दौरे के लिए नई दिल्ली (New Delhi) पहुंच गए हैं. उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते पुतिन का ये दौरा बेहद छोटा रखा गया है. वह महज कुछ घंटों के लिए भारत दौरे पर पहुंचे हैं.
इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात होगी और दोनों नेता 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी से मुलाकात के लिए व्लादिमीर पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं.
कोरोना महामारी के मद्देनजर दोनों नेताओं की मुलाक़ात के लिए विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है. उनकी बातचीत के दरम्यान बहुत ही छोटे डेलीगेशन को मौजूद रहने दिया जाएगा. मोदी-पुतिन बातचीत के बाद दोनों देशों का एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा लेकिन विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के दौरे के समय परंपरागत मीडिया स्टेटमेंट नहीं होगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में हैदराबाद हाउस में एक डिनर भी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन रात 9.30 बजे रूस रवाना हो जाएंगे.