
Bilaspur News: बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार को यहां भालू की मौत हो गई। महज दस दिन के भीतर दूसरे भालू की मौत हुई है। जबकि, 25 दिन के भीतर चौथे वन्य प्राणी की मौत हुई है। भालू की मौत की वजह सांस की बीमारी को बताया जा रहा है। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे चार साल के नर भालू की संदिध परिस्थियों में मौत हो गई। वन विभाग के अफसरों के साथ ही जू के संचालक विष्णु नायर भालूम की मौत की खबर को दबाने की कोशिश में लगे रहे। दरअसल, कानन पेंडारी में पिछले एक माह से वन्यप्रणियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है
बताया जा रहा है कि भालू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके चलते माना जा रहा है कि सांस की बीमारी से उसकी मौत हुई है। हालांकि, अफसर इस मामले में खुलकर बयान देने से बच रहे हैं। कानन जू के संचालक विष्णु नायर से जानकारी लेने की कोशिश की गई। लेकिन, उनका मोबाइल फोन बंद मिला। भालू की मौत की वजह जानने के लिए कानन के डाक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं किया है। ऐसे में प्रबंधन ने वाइल्डलाइफ SOS के डाक्टर इलिया राजा से संपर्क किया। साथ ही बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे कानन परिसर में ही जला दिया गया