
भागलपुर: रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में बिहार के आकाश ने बाजी मार ली है. भागलपुर के रहने वाले आकाश ने अपने टैलेंट के दम पर रियलटी शो हुनरबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. आकाश भागलपुर के सबौर का निवासी है. आकाश ने अपनी हैरतअंगेज कला के आधार पर इस शो को जीत लिया. आकाश को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपये का चेक दिया गया है. हुनरबाज के ग्रेंड फिनाले में चीफ गेस्ट के रूप में नीतू सिंह और नोरो फतेही मौजूद थी. जिन्होंने आकाश को ट्रॉफी दी
जीत को लेकर आकाश बेहद खुश है, जिसका श्रेय उसने अपने माता पिता को दिया. आकाश का कहना है कि वह अगर चाहे तो सभी मुश्किलों को आसान बनाया जा सकता है. गरीबी किसी भी रास्ते का रोड़ा नहीं होता, बस करने की लगन होना जरूरी है. सफलता में भले ही देर हो सकती है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है.
आकाश पिहले 4 सालों से मुम्बई में रहकर पोल डांसिंग सिख रहे थे.आकाश ने बताया कि वह लाइट के पिलर और पार्क में लगे पिलर पर डांस की प्रैक्टिस करते थे. आकाश बॉलीबुड में जाकर अपने लक को आजमाना चाहते थे. इसके साथ ही आकाश का कहना है कि वह अपने जैसे लोगों की भी मदद करना चाहते हैं. आकाश ने बताया कि भागलपुर से मुम्बई तक का सफर काफी दिक्कतों भरा रहा है. आकाश ने यह शो जीत कर पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया