
Bihar News: बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में शनिवार की दोपहर मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-मैनाटांड पथ को जाम कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और आग लगा दी।
आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर पुलिस (Gopalpur Police) जान बचा कर भागे। अंतिम समाचार मिलने तक आर्यानगर गांव,बलथर चौक व बलथर चौक से आगे मैनाटांड पथ की ओर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपने बचाव में खुदही थाने में आग लगाई है।
वहीं इस घटना में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों के द्वारा थाने पर किए गए हमले में सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो समेत आधादर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत मधुमक्खी के काटने से हुई है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि वे स्वयं घटनास्थल पर जा रहे हैं। मामले की जानकारी वहां पहुचने के बाद देंगे