
Bihar: छातापुर (सुपौल) सोनू भगत: छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित प्राइमरी स्कूल यादव राम टोला नरहैया विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर छात्रों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। विद्यालय के एचएम कंचन कुमारी ने छात्रों को प्रगतिपत्र देते हुए कहा कि 1 से 5 तक के सभी छात्रों को वार्षिक मूल्यांकन के बाद प्रगतिपत्र दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि सुदूर गाँव के बच्चों के बीच प्रतिभा की कमी नही है हर क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे है जरूरत है समय समय पर बच्चे की प्रतिभा को निखारने की। मौके परसहायक शिक्षक फैज अहमद ने भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रतिभान बच्चे की हौसला बढ़ाया।बिद्यालय परिवार द्वारा 90 छात्रों के बीच प्रगतिपत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर शिक्षा समिति के अध्य्क्ष रामचंद्र राम रमन,सचिव रीता देवी,चंद्रिका देवी ,रूकिया देवी,बुधनी देवी आदि मौजूद थे