
Bihar: छातापुर-सुपौल: सोनू कुमार भगत: ईद से पूर्व सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान, नवचयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान, अप्रशिक्षित शिक्षकों को लंबित वेतन भुगतान, वेतन निर्धारण में हुई गड़बड़ी का सुधार सहित अन्यान्य समस्याओं को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,मधुबन्नी पंचायत इकाई की बैठक मध्य विद्यालय पूर्वोत्तर मधुबनी में शुक्रवार को हुई।
जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा था कि 31 मार्च तक सभी शिक्षकों को 15% वृद्धि के साथ वेतन भुगतान किया जाएगा।लेकिन 15 अप्रैल बीत जाने के बाद भी भुगतान संभव नही हो पाया है।
कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के अंतरिम आदेश के बावजूद भी अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान के दिशा में समुचित पहल नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अविलंब अप्रशिक्षित शिक्षक सहित सभी शिक्षकों का ईद पर्व से वेतन भुगतान की मांग किया। कहा कि विभाग यथाशीघ्र हमारी जायज मांगों को पुरा नही करती है,तो एक बार फिर लाखों शिक्षकों के हक हकूक के लिए राज्यव्यापी आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक, जिला अनुशासन समिति उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह व प्रेम झा ने सभी नवचयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग किया है। इसके साथ ही वेतन निर्धारण में हुई गड़बड़ी को सुधार करने की मांग किया है। इस मौके पर तनवीर आलम, सुमित मिश्रा, अमोद पासवान, ध्रुव कुमार मेहता, जाहिद हुसैन, मकसूद आलम, रजनीश कुमार, दिनकर कुमार, दीपक कुमार, पुन्यानंद झा,लक्ष्मी यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।