आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, ड्रोन हमले में अमेरिका ने मार गिराया अलकायदा चीफ अल जवाहिरी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी. जैसे ही उसके अड्डे की पुख्ता जानकारी अमेरिकी जासूसी संस्था सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) को पता चली, उन्होंने उड़ा दिया अपना सबसे घातक और चुपचाप हमला करने वाला ड्रोन. इस ड्रोन की खासियत ही यही है कि उसके आने-जाने की खबर तक नहीं चलती, जब तक वह हमला नहीं कर देता. इस ड्रोन का नाम है एमक्यू 9 रीपर (MQ9 Reaper Drone).
एमक्यू 9 रीपर (MQ9 Reaper Drone) की खास बात यही है कि यह दुश्मनों की नापाक हरकतों पर चुपके से नजर रखता है. जरुरत पड़ते ही उन्हें मिसाइल से हमला करके बर्बाद कर देता है. ये ड्रोन चमगादड़ की तरह रात में देख सकता है. उल्लू की तरह शांति से उड़ सकता है. बाज की तरह हमला करके गायब हो सकता है. यह एक घातक और जानलेवा शिकारी है. यह दुनिया का सबसे खुफिया और ताकतवर जासूस