
अरमान कोहली (Armaan Kohli) की ड्रग्स मामले में एक बार फिर जमानत याचिका खारिज हो गई हैl अरमान Armaan Kohli कोहली को पिछले वर्ष अगस्त में 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया थाl उनके पास से ड्रग्स उनके घर से छापामारी के दौरान बरामद किया गया थाl अब एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी है
विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘प्राथमिक दृष्टया यह दिखता है कि आरोपी अरमान कोहली सह-आरोपी के साथ ड्रग्स ट्राफिकिंग मामले में संलिप्त थेl यह आरोप की बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है, इससे मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि आरोपी की मामले में जिस प्रकार की संलिप्तता है है, वह बहुत ही गंभीर हैl इसके चलते मामले में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती