
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री का नाम सामने आ चुका है. स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को चुनाव हराने वाले लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) अब ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. सिंगल पैरेंट चाइल्ड और अपनी मां के इकलौते बेटे एंथनी के जीवन की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.
एंथनी को बचपन से यह बताया गया कि उनके पिता की कार हादसे में मौत हो चुकी है. और 14 साल की उम्र तक वे इस बात को ही सच मानते रहे. एंथनी का जीवन आर्थिक तंगी में गुजरा. महज 12 साल की उम्र में वे पहले राजनीतिक आंदोलन से जुड़ गए
विज्ञापन