
UP CM Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बनने जा रही भाजपा की दूसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (CM Yogi Oath Ceremony)में देश के जाने माने लोगों को बुलाया गया है जिसमे राजनीति के क्षेत्र के अलावा न्यायिक क्षेत्र से जुडे गणमान्य लोगों के अलावा फिल्म उद्योग और साहित्य के क्षेत्र से जुडे लोग आमंत्रित किए गए है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बनने जा रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुम्बई से सीधे लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम में शामिल होना तय माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिलेश यादव और मायावती को लेकर संशय बरकरार है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा गया है