
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा (Amartnath Yatra) के रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. आज (11 अप्रैल) से 2022 में होने वाली यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. श्रद्धालु श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बता दें कि पिछले 2 साल से श्रद्धालुओं के लिए बंद पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 30 जून से हो रही है. 43 दिन तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त को होगा. आइए जानते हैं कि किस तरह आसानी से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
> बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु http://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट के माध्यम से बेहद आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
> इसके अलावा हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं को SASB मोबाइल ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बता दें कि हेलीकॉप्टर यात्रा के अतिरिक्त दो मार्गों पर रोजाना हर रूट पर 10 हजार श्रद्धालु जा सकते हैं
यात्रा के जरूरी आयु सीमा
13 साल से लेकर 75 साल तक के लोग अमरनाथ यात्रा करने के पात्र हैं. हालांकि, 6 महीने से ज्यादा गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं है