
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. वहीं बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश महाना ने भी शपथ ली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक पद की शपथ ली
विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं सभी नये सदस्यों का स्वागत करता हूं. उन्होंने विधायकों से अपील की है कि सदन की मर्यादा-परंपरा को पालन किया जाए