
फरीदकोट। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के कत्ल के बाद उसके चाहने वालों और अन्य कांग्रेस पार्टी की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सिद्धू को चाहने वालों ने पंजाब सरकार से इंसाफ की मांग की गई वहीं आज यूथ कांग्रेस की तरफ से फरीदकोट में इकठ्ठा हो पैदल मार्च करके पंजाब सरकार का पुतला फूंक नारेबाजी करके दोषियों खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। इस मौके रोष प्रकट कर रहे यूथ कांग्रेस फरीदकोट के प्रधान सुखचैन सिंह चैना और पप्पू सिमरेवाला सीनियर कांग्रेस नेता और परमिन्दर डिम्पल ने कहा कि इस मन्दभागी घटना करके पूरा पंजाब शोक में डूब गया है।
आज यूथ कांग्रेस फरीदकोट की तरफ से सिद्धू मूसेवाला के लिए इन्साफ की मांग करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फुंका है क्योंकि यह पंजाब सरकार की बहुत बड़ी नालायकी है जिसने सिद्धू की सिक्योरिटी वापिस लेकर यह कत्ल होने में अपराधी की एक तरह से मदद की है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी ही इस सारी घटना का पूरा सत्य सामने लेकर आए और मुलजिमों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।