
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार को दोपहर 12:30 बजे पर पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. भगवंत मान का शपथ ग्रहण भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होगा. मान पंजाब के 17वें सीएम होंगे. बताया जा रहा है कि बुधवार को सिर्फ भगवंत मान शपथ लेंगे, बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा
आज का दिन पंजाब के इतिहास में अहम दिन होगा. आज 3 करोड़ पंजीब एक साथ भगवंत मान के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान भ्रष्टाचार के सिस्टम को बदल देंगे और शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को पूरा करेंगे. आज तो हर पंजाबी सीएम होगा. खटकर कलां में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. आप का दावा है कि इस समारोह में तीन लाख लोग शामिल होंगे. इससे पहले भगवंत मान ने लोगों से अपील की थी कि पुरुष बसंती रंग (पीले रंग की पगड़ी) पहनकर आएं और महिलाएं पीला दुपट्टा पहनकर आएं