Aadhar केंद्र पर छापा, विधायकों और उच्च अधिकारियों की मुहर बरामद, सेंटर चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद के गांव में एक आधार (Aadhar) केंद्र पर छापा मारा है, जहां से कई विधायकों और उच्च अधिकारियों की मुहर बरामद हुई है। इस मामले में आधार सेंटर चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
जिले के गांव भतोला में चल रहे एक आधार बनाने वाले केंद्र पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में कई चौकाने वाली चीजें मिली हैं। टीम को इस केंद्र से फरीदाबाद के निवर्तमान पार्षद छत्रपाल समेत कई विधायकों और उच्च अधिकारियों मुहर बरामद हुई है। इनमें एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा और नई दिल्ली से विधायक कृष्ण कुमार का नाम शामिल हैं।
विधायकों के अलावा पलवल के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जेडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल समेत कई अधिकारियों की स्टैंप बरामद की गई हैं। माना जा रहा है कि इन मुहर का इस्तेमाल कर आरोपी गलत तरीके से आधार कार्ड बनाता था। इस मामले में आधार केंद्र के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है