
जबलपुर। खेत में IPL का सट्टा खिला रहेतीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके पास से तीन हजार रुपये नकद, सात मोबाइल, हिसाब किताब का एक रजिस्टर और एक सट्टा चार्ट जब्त किया गया है। कार्रवाई रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आइपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपराध गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर यातायात तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच तथा थाना रांझी पुलिस द्वारा तीन सटोरियों को आइपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी विजय परस्ते ने बताया कि रविवार की देर रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झुरझुरू नदी के पास एक खेत में कुछ लोग आइपीएम मैच में रुपयों की हारजीत का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई
जहां पर तीन व्यक्ति कौशेन्द्र श्रीवास 32 वर्ष निवासी लालमाटी चुंगी चौकी, घमापुर, शनि ठाकुर 27 वर्ष निवासी चुंगी चौक न्यू मार्केट एंव संजय खत्री 37 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर के मोबाइल फोन में आइपीएल मैच देखकर ग्राहकों से मोबाइल पर बात कर हार-जीत पर रुपये पैसे का दाव लगवाकर सट्टा लिख रहे थे। सटोरियों के कब्जे से एक रजिस्टर जिसमें लगाई-खाई बाजी का हिसाब किताब में लिखा हुआ है। 7 मोबाइल मोबाइल एवं नबद 3 हजार 200 रुपये जब्त करते हुए आरोपितों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्रवाई की गई