
नई दिल्ली – टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) के नए आंकड़ों में रिलायंस जियो को झटका लगा है। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जियो ने लगभग 1.9 करोड़ ग्राहकों को खो दिया है, यानी इन ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ दिया। वहीं, भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 2.74 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। सितंबर में एयरटेल का सब्सक्राइबर बेस 35.44 करोड़ पर पहुंच गया, जो अगस्त में 35.41 करोड़ यूजर्स का था। इसके मुकाबले देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के पास 42.48 करोड़ मोबाइल यूजर थे।वहीं, वोडाफोन-आइडिया का वक्त अच्छा नहीं चल रहा। 10.77 लाख ग्राहकों ने वोडा-आइडिया का साथ सितंबर महीने में छोड़ दिया और इसके पास अब 26.99 करोड़ मोबाइल यूजर हैं।
वहीं, वोडाफोन-आइडिया का वक्त अच्छा नहीं चल रहा। 10.77 लाख ग्राहकों ने वोडा-आइडिया का साथ सितंबर महीने में छोड़ दिया और इसके पास अब 26.99 करोड़ मोबाइल यूजर हैं।
ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि सितंबर महीने में एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स का अपना मार्केट शेयर 0.08% बढ़ाया, जबकि Jio के यूजर बेस में 4.29% की गिरावट दर्ज की गई। याद रहे कि रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट्स की घोषणा करते हुए यूजर्स के नुकसान के बारे में खुलासा किया था और इस बारे में डिटेल में बात की थी।