शहीद महेंद्र कर्मा जी की स्मृति जयंती में इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा संयुक्त वृक्षारोपण किया गया

संवाददाता राजा कोष्टा जगदलपुर:- माध्यमिक शाला कालीपुर संकुल केन्द्र कालीपुर तितिरगांव परिसर में,शहीद महेंद्र कर्मा जी की स्मृति जयंती पर कार्यक्रम आयोजन किये गए शहीद कर्मा जी के जीवनी पर संछिप्त उद्धबोधन में अंतिम समय तक नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद कर्मा जी का स्मरण करते, उपस्थित वक्ताओं ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया, कर्मा जी के स्मृति में स्कूल परिसर में इंद्रावती बचाओ अभियान से किशोर पारख संपत झा दसरथ कश्यप योगेश शुक्ला पुरुषोत्तम नोयल शंकर गुप्ता सुनीता उमरवैश्य गीता शुक्ला माध्यमिक शाला कालीपुर से गोपाल सिंह नाग,समन्वयक खैरुनिशा खान प्रधान अध्यापिका सुरेश पांडे अनिल पिल्ले एवं छात्र छात्राये शामिल हुए आज का संयुक्त वृक्षारोपण स्कूल परिसर में पीपल अंजीर तेजपत्ता आम गिलोय जामुन गुलाबजामुन,सतावर करौंदा रोपण किये गए,