
संवाददाता राजा कोष्टा जगदलपुर:- जगदलपुर – बस्तर जिला फुटबॉल संघ दो फाड़ में नजर आने लगा है.अभी कुछ दिन पूर्व ही एक गुट के सदस्यों ने मिलकर गुपचुप तरीके से चुनाव करा लिया जबकि दूसरे गुट को इसकी भनक तक नहीं लगी और 2 दिन बाद शपथ ग्रहण भी होना है.इसे लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएफए के सदस्यों ने आज प्रेस वार्ता लेकर कराए गए चुनाव को निरस्त करने की मांग की है. डीएफए के सदस्यों ने बताया कि चुनाव नियम विरुद्ध कराए गए हैं ना इसमें सदस्यों की सहमति ली गई और ना ही उन्हें कुछ बताइए गुपचुप तरीके से आम सभा बुलाकर पूर्व अध्यक्ष को ही मनोनीत कर दिया गया.जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कलेक्टर और रजिस्टर को इसकी शिकायत की है तथा किए गए चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है.बस्तर जिला पत्रकार संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला फुटबॉल संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि पूर्व में फुटबॉल संघ के 125 सदस्य हुआ करते थे मगर इन 2 सालों में बिना किसी को विश्वास में लिये 105 नए सदस्य बना दिए गये जो नियम विरुद्ध है इसके अलावा 2 वर्ष के कार्यकाल का ना ही लेखा-जोखा दिया गया और ना ही सचिव का प्रतिवेदन किसी के समक्ष रखा गया.प्रेस वार्ता के माध्यम से वरिष्ठ सदस्यों ने कलेक्टर से अपील की है कि कराये गए चुनाव नियम विरुद्ध हुआ है और इसे अमान्य घोषित करते हुई नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया कराये जाये..