कांकेर- आमाकाडा में लया लयोर रच्चा उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी का नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आगमन हुआ ऐसे अंदरुनी क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी पहुंचे वहा शायद पूर्व विधायक भोजराज नाग कभी कदम भी नहीं रखेेे होंगे, यह देख कर भोजराज नाग का होस उड़ गया , इस नामुमकिन को मुमकिन देख कर भोजराज होस खो गया, और अपनी नाकामी को छुपा कर लोगो को घुमराह करने के लिए अंतागढ़ चौक चौराहे पर संस्कृति विकास योजना आयोग का सदस्य श्रीमती कांति देवी नाग के खिलाफ होस खो कर मुर्दाबाद का नारा लगाया था जो कि नवरात्रि चल रहा था खुद बैगा होते हुए नवरात्रि पर महिला को मुर्दाबाद बोल रहे थे जो की महिला जाति का अपमान है, आज महिलाओ के सम्मान के लिए ब्लाक कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिला कांग्रेस कमेटी के साथ , भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग जो की आमाबेड़ा आए थे उनके सामने नारे बाजी लगाते हुए आमाबेड़ा बाजार चौक में पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन केेे दौरान आमाबेड़ा क्षेत्र के समस्त कांग्रेेस कार्यकर्ता उपस्थित थे