पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने लगाए राज्य सरकार पर कयी आरोप

संवाददाता राजा कोष्टा जगदलपुर:- भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार कश्यप ने बस्तर में अघोषित रूप से आपातकाल लागू करने का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगाया है, दरअसल भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप और पूर्व मंत्री लता उसेंडी गुरुवार को कोंटा विधानसभा के दौरे में थे इस दौरान केदार कश्यप अन्य भाजपा नेताओं के साथ सुकमा जिले के रेगड़गट्टा जाना चाहते थे गौरतलब है कि यहां अज्ञात बीमारी से मौतों का मामला सामने आया था, भाजपा के नेताओं को सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने यहां जाने नहीं दिया जिसके बाद पूर्व मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग एनएच को जाम कर प्रदर्शन भी किया था वहीं शुक्रवार को जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्था के बदहाल होने का आरोप भी लगाया केदार कश्यप ने रेगड़गट्टा के अलावा रामाराम में भी अज्ञात बीमारी के फैलने का दावा किया।भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने सुकमा जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी में अनियमितता बरतने एवं आदिवासियों को भुगतान न होने का भी आरोप लगाया है इसको लेकर भाजपा नेताओं ने सुकमा कलेक्टर से भी मुलाकात की थी