
कांकेर- थाना आमाबेड़ा के अंतर्गत ग्राम किसकोडो निवासी प्रार्थी अमर सिंह गावडे ग्रामीणों के साथ उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 16,03 ,2022 को दोपहर करीबन 12:00 बजे प्रार्थी अपने पत्नी के साथ पुराने घर से लगभग 7 ,800मीटर दूरी पर नया घर बना रहे हैं काम करने गए हुए थे घर में इनकी बड़ी लड़की, एवं छोटी लड़की संध्या , छोटा बेटा अर्जुन घर पर थे मेरा बड़ा बेटा बकरी चराने गया हुआ था जो शाम करीबन 5:00 बजे मेरा बड़ा बेटा संदीप नया घर तरफ दौड़ते हुए आया और बताया कि छोटी बहन संध्या छोटे भाई अर्जुन घर के नजदीक लीला प्रसाद के खेत गड्ढा में संभवत नहाने गए हुए थे डूब गए हैं चलो बोलने पर जाकर देखा तो मेरे छोटे बेटा अर्जुन का शव पानी के ऊपर डूबा हुआ दिख रहा था मेरे छोटे बेटी संध्या एवं छोटे बेटा अर्जुन का कपड़ा गड्ढा के किनारे में पड़ा हुआ था मुझे शंका होने पर लकड़ी का डंडा से ढूंढ कर देखा तो मेरे छोटे बेटे संध्या के शव बाहर आया दोनों की मृत्यु हो चुकी थी संभवत दोनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी होने के कारण पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है की रिपोर्ट पर पृथक पृथक मर्ग क्रमांक 08/22,9/22 मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया है